जबलपुर। Crime News : अगर आप जबलपुर में रहते हैं तो सावधान हो जाइए कहीं आपके घर की रजिस्ट्री में किसी जालसाजी ने करोड़ों का लोन तो नहीं निकलवा लिया है। आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे मुमकिन हो सकता है लेकिन जबलपुर के कुछ शातिर जलसाजो ने इसे भी मुमकिन कर दिखाया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब लोन की रिकवरी करने के लिए बैंक वाले जबलपुर निवासी सुमित काले के घर पहुंचे। जब सुमित कल को पता चला कि उसके घर की रजिस्ट्री पर करोड़ों का लोन है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और तत्काल ही उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे केस की बागडोर जबलपुर एसटीएफ ने संभाली और घर में रजिस्ट्री तैयार कर 10 करोड़ का लोन फर्जीवाड़ा करने वाले 9 ठगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बैंक मैनेजर सहित अन्य की भूमिका भी संदिग्ध है। एसटीएफ की जबलपुर इकाई के उप पुलिस अधीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि उन्हें सुमित काले ने शिकायत की थी, कि ठगों ने बैंक में मिलीभगत कर उसकी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर दी। जांच के दौरान टीम ने हिन्दुजा हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में संपर्क किया। वहां से रजिस्ट्री जब्त की गई। जांच से पुष्टि हुई कि जिन रजिस्ट्री के आधार पर लोन दिया गया है, वह सुमित काले के नाम पर हैं, लेकिन बैंक में गिरवी रखने के लिए उन्हें फर्जी तरीके से तैयार किया गया है।
जांच टीम ने जब विकास तिवारी को पकड़ा, तब इस पूरे गिरोह का खुलासा हुआ। विकास लोगों को बैंकों से होम लोन दिलाने का काम करता था। वह लोगों की असली रजिस्ट्री लेता था। रजिस्ट्री संदीप चौबे के जरिए अनीश के पास जाती थी। अनीष दस्तावेजों को कलेक्ट्रेट में दलाली करने वाले अनवर के पास पहुंचाता था। अनवर लखनलाल के स्टूडियो में फोटोशॉप से फर्जी रजिस्ट्री तैयार कराता था। अनवर ही उनमें उप पंजीयक की फर्जी सील लगाता था। जिसके बाद सभी आरोपी मिलकर बैकों में उक्त रजिस्ट्री को गिरवी रख लोन लेते थे।
इस गिरोह में एक्सिस बैंक का पूर्व मैनेजर अनुभव दुबे भी शामिल था। अनुभव उक्त आरोपियों से मिलीभगत कर अपने बैंक में लोगों के नाम के फर्जी बैंक एकाउंट खोलता था। इसी बैंक एकाउंट में फर्जी रजिस्ट्री पर दिए गए लोन की राशि आती थी। गिरोह में बैंक का कर्मचारी पुनीत उर्फ राहुल पांडे भी शामिल था, जो गिरोह की मदद करता था। उसने बैंक से 6 फर्जी रजिस्ट्री पर करीब एक करोड़ रुपए का लोन लिया। आरोपियों और बैंक से 10 फर्जी रजिस्ट्रियां, 4 पेन कार्ड, आधार कार्ड, नकली सील व लोन दस्तावेज जब्त किए गए हैं।