जगदलपुर। Jagdalpur News : आगामी 31 अगस्त को बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव होना निर्धारित है, जिसमे अध्यक्ष श्याम सोमानी जीत निर्विरोध तय है, चैम्बर चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होना माना जा रहा है, जिसमें उपाध्यक्ष पद के प्रबल उम्मीदवार अशोक लुकड़ अपने समर्थक व्यापारियों के साथ सघन जनसंपर्क के दौरान संजय मार्केट के व्यापारियों से सहयोग मांगा, जिसमें व्यापारियों का अपार समर्थन मिल रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, 26 अगस्त को बंद रहेगी सभी मदिरा दुकानें
लुकड़ ने अपने चुनावी मुद्दे में कहा कि बस्तर में व्यापारियों को व्यापार की कई दिक्कते तकलीफें हैं जिन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे, साथ ही क्षेत्र की लंबित पड़ी मांगों पर चेंबर के माध्यम से सरकार तक आवाज उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ,अपने संघन जनसंपर्क के दौरान मीडिया से उन्होंने कहा और अपने विजन को रखा, और व्यापारियों से अपील कि उन्हें अपना अमूल्य मत देकर चेंबर उपाध्यक्ष पद पर विजयी बनावें। लुंकड़ ने कहा कि वर्तमान में अफसर साही बहुत ज्यादा व्यापारियों पर हावी है, जीएसटी सहित कई प्रकार की समस्याओं से व्यापारी जूझ रहे हैं, उन्होंने चैलेंज देकर कहा कि यदि वह चुनाव जीतेंगे तो अफसर साही को समाप्त करेंगे।
वही बस्तर चैम्बर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक लुंकड़ के चुनाव प्रचार में उतरे, व्यापारी किशन पटवा ने कहा कि “अशोक लुंकड़”समाजसेवी अनिल लुंकड़ के अनुज है, जोकि पूर्व में भी कपड़ा व्यापारी संघ, रोटरी क्लब, जैसे अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों रहते हुए अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए बहुमूल्य सेवाएं दे चुके हैं, जो आगामी बस्तर चैम्बर चुनाव के उपाध्यक्ष पद मे विराजित होकर, बस्तर संभाग के व्यापारियों के हित में सार्थक काम करने का प्रयास करेगें, पटवा ने बस्तर के फुटकर एवं थोक व्यापारियों से अशोक लुंकड़ के पक्ष में मतदान कर बस्तर चैम्बर चुनाव में उपाध्यक्ष पद मे विजय दिलाने का अनुरोध किया है।