राजिम। पांडुका वन परिक्षेत्र के ग्राम तौरेंगा में 15 फीट का लंबा अजगर सांप निकल आया. अजगर को देखकर किसानों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया अजगर सांप को देखने के लिए खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सांप लगभग 15 फीट लंबा और भयानक था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सर्प मित्र को बुलाया और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर सांप को रेस्क्यू किया
अजगर को घने जंगलों में ले जाकर के छोड़ दिया अजगर सांप को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई सांप इतना लंबा था कि उसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दे बरसाती के टाइम पर यह सांप का काफ़ी मात्रा में निकलते हैं. यह सब ग्रामीण इलाकों में काफी अधिक मात्रा में खेत एवं जंगलों में से आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते हैं. इसलिए इन सांपों से सुरक्षित रहना जरूरी है. अगर कहीं पर भी खतरनाक सांप दिखता है. तो उसकी सूचना वन विभाग टीम को देनी चाहिए और तुरंत ही खतरनाक सांपों से दूर हो जाना चाहिए.