SL vs NZ Test Series : अब टेस्ट मैच 5 दिन की बजाय 6 दिन का खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आगामी टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान किया, जिसमें पहले टेस्ट मैच के दौरान रेस्ट डे को शामिल किया गया है।
श्रीलंका की टीम अगले महीने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। 18 से 23 सितंबर तक गॉल में होने वाले पहले टेस्ट के दौरान आराम का दिन शामिल किया गया है। 21 सितंबर को रेस्ट डे रखा गया है जिसके पीछे की वजह श्रीलंका में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव है।
गॉल में खेली जाएगी सीरीज
SL vs NZ Test Series श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की यह टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को देखते हुए एक महत्वपूर्ण सीरीज होगी। दोनों ही टीमें WTC प्वाइंट्स टेबल में अच्छी स्थिति में हैं। श्रीलंका तीसरे पायदान पर है जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है। इस सीरीज के दोनों टेस्ट मैच खूबसूरत गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जो अपनी स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों के लिए जाना जाता है। दूसरा टेस्ट 26 से 30 सितंबर तक खेला जाएगा जिसमें कोई रेस्ट डे नहीं होगा।