छिंदवाड़ा | Big news: छिंदवाड़ा के विधानसभा चौरई के चादं तहसील के मेघदौन ग्राम व लाल गावं में हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी मोहम्मद नफीस के मकान पर प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर बड़ी कार्रवाई की.
मुख्यमंत्री से मिले निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा आज बुलडोजर एक्शन छिंदवाड़ा में देखने को मिला। हालांकि घटना कुछ समय पुरानी है और दुष्कर्म का आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है। प्रशासन का मानना है कि आरोपी द्वारा उक्त मकान शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था जिसे आज तोड़ा जा रहा है।
आज पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई । बताया जाता है कि दो अलग-अलग धर्म के प्रेमी प्रेमिका द्वारा घर से भाग गए थे, बाद में लड़की के घर वालों द्वारा समझा बजाकर लड़की को वापस घर ले आया गया और उसकी शादी दूसरे स्थान में कर दी गई । लड़की की शादी के बाद युवक द्वारा लड़की के अश्लील फोटो वायरल कर दिए गए जिससे उसका विवाह खतरे में पड़ गया ।
इसके बाद लड़की द्वारा पुलिस में शिकायत की गई थी । लड़की द्वारा बताया गया कि आरोपी द्वारा बाथरूम में नहाते समय उसके अश्लील फोटो खींच लिए गए थे जिसकी धमकी देकर वह उसके साथ बलात्कार करता था और बाद में जब मेरी शादी हो गई तो उसने मेरे वही फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए ।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया गया था आज आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है ।