जांजगीर-चाम्पा | CG BREAKING : जिले के पामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बदतर हो गई है। बरसात के कारण अस्पताल के अंदर पानी भर गया है, जिससे डॉक्टर और मरीजों को पानी में रहकर अपनी सेवाएं और उपचार लेना पड़ रहा है।
पानी निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं होने के कारण अस्पताल के हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की दिक्कतों को नजरअंदाज करते हुए, प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
शासन ने 50 बिस्तरों वाले नए भवन के निर्माण को पहले ही स्वीकृति दे दी थी, लेकिन ठेकेदार की लेट-लतीफी के कारण अब तक नए भवन का हेंडओवर नहीं हो पाया है। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो अस्पताल की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
“देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कब जागता है और पामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इस गंभीर मुद्दे को हल करता है। फिलहाल, मरीजों और डॉक्टरों को इस मुश्किल हालात में ही गुजारा करना पड़ रहा है।”