तेलंगाना में मशहूर तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। दरअसल हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा) ने बड़ी कार्रवाई की है।
read more : International Yoga Day: ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर विधानसभा सचिवालय में किया गया योग अभ्यास
आपको बता दे हाइड्रा और पुलिस के इस जॉइंट एक्शन में कन्वेंशन हॉल को ध्वस्त कर दिया गया। ये हॉल रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास बनाया गया था। इस कार्रवाई को लेकर माधापुर डीसीपी ने बताया कि हॉल पर कार्रवाई के काम में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था।दरअसल इन दिनों हैदराबाद में जल निकायों और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो रही है। इसी के चलते हैदराबाद डिजास्टर रिस्पॉन्स एंड एसेट्स मॉनिटरिंग एंड प्रोटेक्शन ने तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के मालिकाना हक वाले कन्वेंशन सेंटर को ध्वस्त कर दिया।ये कनवेंशन सेंटर 10 एकड़ में फैला था। जिसने तम्मिडीकुंटा झील पर अतिक्रमण कर रखा था।इसकी जांच में पाया गया कि केंद्र का 1.12 एकड़ क्षेत्र झील के फुल टैंक लेवल के भीतर था, जबकि 2 एकड़ से अधिक क्षेत्र झील के बफर जोन में आता है।