रायपुर। CG Politics : गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए बनाई गई योजना को मीडिया के समक्ष रखा। वहीं अब गृहमंत्री शाह के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) का बयान सामने आया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Politics : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान : दीपक बैज बोले- पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है, 21 अगस्त को करेंगे धरना प्रदर्शन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने देश को मार्च 2026 तक पूर्णत: नक्सल समस्या से मुक्त करने की बात कही है। इस बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, वे पिछले 10 सालों से नक्सलवाद को खत्म करने की बात बोल रहे हैं। उनके पास ना तो कोई नीति है और ना ही कोई योजना है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद उन्होंने फर्जी मुठभेड़ें शुरू कर दीं और आज बस्तर दहशत इसी माहौल में जी रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री के पाताल से नक्सली खोज निकालेंगे वाले बयान पर बैज ने पलटवार करते हुए कहा, गृह मंत्री के क्षेत्र में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पहले वहां जाकर अपराधियों को पकड़ें, फिर पाताल से नक्सलियों को खोजने की बात करें। बस्तर के जंगल में इन्हें नक्सली तो दूर मक्खी भी नहीं मिलने वाला है।