राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे से जोरदार बारिश का दौर जारी। भारी बारिश के चलते भोपाल में कई जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है।
read more: JANJGIR CHAMPA NEWS:देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा, BJP सरकार पर ऐसे किया वार
भोपाल के भेल इलाके में सड़के बनी तालाब, यातायात हो रहा प्रभावित। सड़क पर भरे पानी में फंसकर राहगीर हो रहे परेशान तो सड़कें भी हो रही खराब। कई लोग रास्ता बदलते नजर आ रहे। आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी गलियों में पानी भर गया तो वही शिव नगर में बारिश के पानी से घर के बाहर खड़ी गाड़ियां डूब गईं , इधर लोगों के घरों में भी जलभराव की स्तिथि बनी हुई है। 3 से 4 फीट तक भरे पानी में डूबी मोटरसाइकिल देखने को मिली हैं । इधर बारिश के पानी से भोपाल के केरवा, कोलार और कालिया सोत डैम के फिर से गेट खोल दिए गए हैं