रायपुर। RAIPUR NEWS : लंबे अर्से बाद अब धीरे-धीरे फूल चौक-तात्यापारा के बीच संकरी सडक़ के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो रहा है। यह सडक़ एक समान चौड़ी हो जाने पर शहर के लोगों को आवाजाही की काफी सुविधा होगी। क्योंकि, अभी उस दायरे में सुबह से देर शाम तक ट्रैफिक जाम की स्तिथि बनती हैं। चूंकि सामने दो महीने बाद नगर निगम का चुनाव है, ऐसे में माना जा रहा है कि तोडफ़ोड़ के लिए बुलडोजर दिसंबर के बाद ही निकलेगा।
94 दुकानें दायरे में
जिला प्रशासन की टीम ने संकरे दायरे की रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसमें 94 दुकानें चौड़ीकरण के दायरे में आई हैं। सर्वे में यह तय कर लिया है कि 500 मीटर के दायरे में कहीं 8 तो कहीं 10 फीट तक तोडफ़ोड़ करना पड़ेगा। ऐसी दुकानों के मालिकों के कागजी दस्तावेजों के आधार पर मुआवजा तय करने की प्रक्रिया पूरी होगी।
पिछली सरकार में 137 करोड़ रुपए का प्रावधान
पिछली कांग्रेस सरकार ने इस दायरे के चौड़ीकरण के लिए 137 करोड़ का प्रावधान किया था। जिसके आधार पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने निर्माण के लिए साढ़े छह करोड़ अनुमानित लागत का एस्टीमेट भी तैयार किया, परंतु उस पर फिर आगे कोई काम नहीं हुआ। क्योंकि, विधानसभा चुनाव शुरू गया। इसलिए केवल भूमिपूजन ही हो सका था। इस बार भी वैसी ही स्थितियां बन रही हैं। क्योंकि सामने नगर निगम का चुनाव है। ऐसे में माना जा रहा है कि नतीजे घोषित होने के बाद ही निर्माण की गाड़ी आगे बढ़ सकती है।