अशोकनगर। Ashoknagar News : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश और देशवासियों को मंगलकामनाएं देते हुए अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। चंदेरी जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री का रोड शो आयोजित हुआ। यहां हाथ की बनी साड़ियों के मशहूर इस क्षेत्र में पहुंचे खुद मुख्यमंत्री ने करघा चलाते हुए बुनकरों के काम की जानकारी ली।
इस दौरान सीएम अशोक नगर जिले के पर्यटक स्थल चंदेरी पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सर्वप्रथम मंदिर पहुंचकर श्री कृष्ण की आरती कर जन्माष्टमी मनाई तथा चंदेरी हैंडलूम पार्क में बुनकरों के साथ रूबरू हुए। साथ ही लूम मशीन पर ताना बाना कर साड़ी बुनी। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा टुनटुनी हैंडलूम पहुंचकर बुनकर मोहम्मद इकबाल ,रागिनी कोली, मोहम्मद अनस,कन्हैया कुमार से वार्तालाप की, उन्होंने लूम की कार्यशैली को समझा एवं स्वयं लूम मशीन को चलाया।
देखें वीडियो