सतीश साहू .जगदलपुर। CG News: बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नगर के पंजाब सनातन भवन में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह का आयोजन पंजाबी सनातन धर्म सभा एवं पंजाबी सनातन महिला सत्संग समिति द्वारा 20 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जा रहा है।
जिसमें वृंदावन धाम से पधारे आचार्य गोविंद भैया जी महाराज द्वारा कथा सुनाया जा रहा है, कथा के चतुर्थ दिवस रविवार को गोपी गीत, कंस वध, रुक्मणी विवाह के पश्चात ननागर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जो शहर के गीता भवन से दंतेश्वरी मंदिर गोल बाजार स्टेट बैंक चौक चांदनी चौक पनामा चौक अग्रसेन चौक होते हुए पंजाब सनातन भवन में समाप्त हुई.
इस दौरान समाज के बच्चे महिला पुरुष द्वारा आकर्षक झांकी में डीजे ढोल नगाड़ा में के धुन पर नाचते झुमते, भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते निकले। कथामें सोमवार को श्री कृष्ण सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष का कथा सुनाया गया एवं जन्माष्टमी पर अर्धरात्रि को श्री कृष्णा का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया एवं कथा के अंतिम दिवस मंगलवार को हवन पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।