ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। IPL 2025 Updates : आईपीएल का अगला सीजन अभी दूर है, टीमों की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी साल के आखिर में ऑक्शन भी होना है। इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान रहे शिखर धवन ने अब संन्यास का ऐलान कर दिया है, ऐसे में अब टीम की कमान किसके पास होगी, ये बड़ा सवाल है।
इन्हें भी पढ़ें : Shikhar Dhawan Retirement: मैं अपने क्रिकेट के सफर का यह अध्याय अब समाप्त कर रहा हूं…. शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से लिया सन्यास
शिखर का आईपीएल खेलना मुश्किल (Difficult for Shikhar to play IPL)
शिखर धवन पिछले दो सीजन से पंजाब किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आईपीएल 2024 में चोटिल होने के बाद ना तो वे खेल पाए और ना ही कप्तानी कर पाए। ऐसे में सैम करन को कप्तानी की कप्तानी दी गई थी। लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम प्लेऑफ में भी पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई थी। अब अगर शिखर धवन आईपीएल भी नहीं खेलेंगे तो फिर टीम की कमान किसके पास होगी, ये बड़ा सवाल है। वैसे तो उनके पास सैम करन के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो इस वक्त कप्तानी की जिम्मेदारी संभल सकता है, लेकिन एक तो उनका खुद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, साथ ही वे काफी महंगे भी हैं। हो सकता है कि पंजाब किंग्स इस साल के आखिर में होने वाले ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज ही कर दे।