जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर मे मनाया गया विश्व हिंदू परिसद् का स्थापना दिवस, इस मौके पर 12 परिवार के 55 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म। विश्व हिंदू परिसद् हिंदु राष्ट्रवाद पर आधारित एक भारतीय दक्षिणपंथी हिंदु संगठन है, इसकी स्थापना 1964 मे एम एस गोवलकर और एस एस आप्टे ने स्वामी चिन्मयानंद के सहयोग से की थी।
read more; JAGDALPUR NEWS :दो दिवसीय 12वी इंटर स्कूल जूडो प्रतियोगिता की शुरुआत,225 खिलाड़ी 20 अधिकारी ले रहे हैं भाग
इसका उदेश्य हिंदू समाज को संगठित करना, मजबूत करना और हिंदू धर्म की सेवा सुरक्षा करना है, इसकी स्थापना हिंदू मंदिरों के निर्माण और जीणोद्धार तथा गोहत्या और धर्मांतरण के मामलों से निपटने के लिए की गयी थी, विश्व हिंदू परिसद् आर एस एस के नेतृत्व मे हिंदू राष्टृवादी संगठनो का परिवार है।
इसी कड़ी मे आज 26 अगस्त को विश्व हिंदू परिसद् ने शहर के वीर सावरकर भवन मे जिला के पधाधिकारीयों के द्वारा केंद्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व मे 60 वां स्थापना दिवस मनाया जंहा सैकड़ों की संख्या मे संगठन के सदस्य मौजूद थे।
केंद्रीय सह महामंत्री ने अपने उद्बोधन मे कहा की जिस मंशा से विदेशी समुदाय यंहा के भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर, तरह तरह के लालच देकर अपने समुदाय मे शामिल कर रही है, उनकी यह मंशा विश्व हिंदू परिसद् कभी पूरी होने नही देगा वो विदेशी समुदाय व अपने लोगों के बीच एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा रहेगा। इस मौके मे शहर के आस पास क्षेत्र के 12 परिवार के करीब 55 लोग जिन्होंने विदेशी समुदाय द्वारा बहलाये जाने पर ईसाई धर्म अपना लिए थे, वह लोग आज स्थापना दिवस पर घर वापसी कर फिर से सनातन धर्म अपना लिए हैं।