सतीश साहू .जगदलपुर। Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर बस्तर जिला यादव समाज द्वारा भव्य जन्माष्टमी उत्सव नगर के समुंद चौक स्थित श्री कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
यादव समाज के बस्तर जिला अध्यक्ष बलराम यादव ने बताया कि सुबह से भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई, श्री कृष्ण मंदिर परिसर में पहुंचे अतिथियों का पीले रंग का शांफा बांध कर स्वागत सत्कार किया गया।
दिनभर श्रीकृष्ण मन्दिर में समाज एवं नगर के भक्तों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की दर्शन एवं पूजा पाठ के लिए तांता लगा रहा । उसके पश्चात मन्दिर से दोपहर को समाज के लोगों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जो नगर के प्रमुख चौक चौराहा सड़क से होते हुए वापस श्रीकृष्ण मन्दिर में समाप्त हुई.
शोभा यात्रा के दौरान समाज के बच्चों एवं महिला पुरुषों द्वारा श्रीकृष्ण राधा का भव्य झांकी तैयार की गई, इस दौरान जगह-जगह शहर में टांगे गए मटके को भी समाज के युवाओं द्वारा फोड़ा गया। शोभायात्रा के समापन पर मंदिर परिसर में भंडारे महाप्रसाद का आयोजन की गई, तत्पश्चात रात्रि 12:00 बजे महा आरती के साथ भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया।
आज के दिन से लगातार 6 दिनों तक समाज के बच्चों, महिलाओं का खेल कूद, नाच गाना एवं अन्य प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा भगवान श्री कृष्ण का छठी मनाया जाएगा जिसमें भगवान श्री कृष्ण को 56 भोग अर्पित किया जाएगा, इसके साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन होगा।