सरगुजा। Surguja News : उल्टी दस्त का कहर लगातार क्षेत्र में व्याप्त हैं। कुछ दिन पहले अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर ब्लॉक स्थित चैनपुर गांव में उल्टी दस्त के प्रकोप से सात लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें एक वृद्ध भी शामिल थे। वही प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीण इलाकों में उल्टी दस्त के प्रकोप को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। गांव में गंदगी और दूषित पानी की वजह से ये हालात उत्पन्न हुए हैं।
वहीं ग्रामीणों का हाल जानने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। लोगों ने बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी नाराजगी जताई। इसके अलावा पीडीएस को लेकर भी ग्रामीणों ने शिकायत की हैं। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद टीएस सिंह देव ने कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं से बात की और इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिये उन्हें निर्देशित किया। टीएस सिंह देव ने आगे कहा कि यहां जिले के मेडिकल टीम को भेजकर उल्टी दस्त से हुई मौत की जाँच होनी चाहिए।