भरतपुर। Big news : मनेंद्रगढ विधानसभा के विधायक व छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पहली बार विकास कार्यों के लिये छः सौ करोड रुपए से की राशि स्वीकृति कराई हैं। इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मिडिया से चर्चा में कहा की “चिरमिरी क्षेत्र और पूरे मनेंद्रगढ विधानसभा में चाहे शिक्षा की दृष्टि में हो या स्वास्थ्य की दृष्टि में हो चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो चाहे लाइवली हुड क्षेत्र में हो हम सभी क्षेत्र में पीछे हैं।”
मंत्री जयसवाल ने चिरमिरी को ऊर्जा देने के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया हैं। उन्होंने ने कहा की 6 सौ करोड़ की राशि
183 करोड़ का अमृत जल मिशन योजना, जिला अस्पताल, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, चिरमिरी सजा पहाड़ सड़क, 241 करोड़ का रेलवे प्रोजेक्ट (चिरमिरी मनेंद्रगढ जीवन दानी रेल लाइन) पर खर्च किये जाये गए। अंत में उन्होंने कहा की “मैं सुधार पर कह सकता हूं कि जो 75 साल के कार्यकाल नही हो पाये है वह सब पांच साल में होंगे।”