भोपाल। Big news : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश के सीजन में वायरल फीवर के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। भोपाल के जेपी अस्पताल में वायरल फीवर से मरीजों की संख्या में 15-20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ डॉक्टर का कहना हैं कि बीमार होने पर देर न करें, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है।
भोपाल के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि वायरल फीवर के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, इस स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। हमारे यहां दवाइयों से लेकर सभी तरह की हेल्थ किट उपलब्ध है। हमने मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए अलग से बेड भी तैयार करवाए हैं।