रायगढ़।CG BIG NEWS : रायगढ़ का ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी ही धूम धाम के साथ गौरीशंकर मंदिर में मनाया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु रात्रि 12 बजे का इन्जार करते हुए मंदिर प्रांगण व मंदिर के बाहर खड़े रहे।
गौरीशंकर मंदिर में विगत 73 वर्षों से ऐतिहासिक रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव का आयोजन किया जाता हैं। वहीं जन्माष्टमी पर मंदिर परिसर में पुजारियों के सानिध्य में रात 11 बजे से पूजा – अर्चना की तैयारी शुरु हुई। जिसका दर्शन करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही रात बारह बजे मंदिर परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारे से गुंजायमान हो गया।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बालगोपाल का पूजा – अर्चना कर महाआरती की गई। इसके बाद श्रद्धा से पंजरी खीरा व अनेक मिष्ठानों का महाभोग लगाया गया। सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। आपको बात दे इस बार भी मंदिर को मथुरा-वृंदावन के तर्ज पर गौरीशंकर मंदिर को सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट द्वारा आकर्षक व खूबसूरत झालरों से सजाया गया।
वहीं परिसर में भारतीय सनातन संस्कृति की देवी – देवताओं की मनभावन झांकियां लगाई गई हैं। जिसे देखने के लिए सुबह से रात तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा सहित अनेक राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं।