रायगढ़/धरमजयगढ़: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के छाल क्षेत्र में एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) द्वारा संचालित स्कूल बस सेवा में हो रही समस्याओं के खिलाफ प्रभावित गांव के स्कूली बच्चों ने खेदापाली मुख्यमार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
स्कूली बच्चों का आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन के स्कूल बस ठेकेदार की मनमानी के कारण वे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि बीते 4 दिन पहले भी बच्चों ने इसी समस्या को लेकर सब एरिया मैनेजर के मुख्य द्वार का घेराव किया था, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
सब एरिया मैनेजर ने आश्वासन दिया था कि बस सेवा में व्यवधान नहीं होगा, लेकिन आज फिर से बस समय पर नहीं पहुंची। स्कूल का समय सुबह 8 बजे का है, लेकिन बस 9 बजे तक भी नहीं पहुंची, जिससे परेशान होकर बच्चों ने खरसिया-धरमजयगढ़ मुख्यमार्ग के खेदापाली क्षेत्र में जाम लगा दिया।
इस समस्या के पीछे ठेकेदार द्वारा खस्ताहाल सड़कों का हवाला देते हुए स्कूल बस का संचालन बंद करने का निर्णय भी एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है। बच्चों और उनके परिजनों का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और जाम को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।