इंदौर। Indore News : बिजली विभाग जो करे सो कम.. इसी तरह का अजब-गजब मामला आज इंदौर में कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में देखने को मिला. यहां सुमन पाटीदार नामक महिला जनसुनवाई में पहुंची और उसने गुहार लगाई कि मैं भुट्टे की दुकान लगाकर जैसे-तेसे अपनी रोजी-रोटी चला रही हूं. बिजली विभाग ने मेरी एक न सुनी और हमारे घर की रोशनी छीन ली.
इन्हें भी पढ़ें : Minor raped in Arang : आरंग में 12 साल की बच्ची से रेप, पड़ोसी युवक ने किया हैवानियत, गिरफ्तार
मजे की बात यह है कि यह बुजुर्ग महिला वही है जिसने सीएम डॉ. मोहन यादव को भुट्टा खिलाया था, जब वे जुलाई माह में इंदौर पहुंचे थे. रामचंद्र नगर में मुख्यमंत्री ने अचानक काफिला रुकवाया था और उक्त महिला के पास जाकर भुट्टा मांगा और खाया भी. वहीं उनकी समस्याएं भी जानी. हैरत की बात है कि उस समय उच्चाधिकारियों को सीएम ने सबके सामने यह आदेश दिया था कि सुमन बाई की हर समस्या का निराकरण किया जाए. लेकिन जिम्मेदारों ने समस्या का निराकरण करना तो दूर, उसके घर का उजाला भी छीन लिया. हालांकि अब इस मामले में खुद कलेक्टर ने संज्ञान लिया है. अब देखना होगा कब तक सुमन बाई का घर दोबारा रोशन हो पाता है.