मध्य प्रदेश/ कटनी। Katni Viral Video : संवेदनशीलता का रागाआलप करने वाली कटनी जीआरपी को घिनौना चेहरा सामने आया है। 4 पुलिस कर्मियों व एक महिला अधिकारी ने एक बच्चे और उसकी दादी के साथ हैवानियत दिखाते हुए लाठियों से बुरी तरह पीटा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पोस्ट किया है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि
मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।
सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
pic.twitter.com/5e5wyuba4u
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2024
इसी मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी ट्वीट किया है
मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि
कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा ! कानून-संविधान से बड़े पुलिस के छोटे- बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं।
#कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है!@BJP4India ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! @BJP4MP सत्ता भी… pic.twitter.com/evjOBEMp6h
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 28, 2024