ग्वालियर में आज से निवेशकों का मेला लगने जा रहा है। दरअसल, आज से ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान सीएम के सामने कुल 24 प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिनसे 28,788 रोजगार देने का रोडमैप तैयार होगा।
सीएम वर्चुअली औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करते हुए निवेशकों को भूमि आवंटित करने का आदेश भी देंगे। आज 120 उद्योगों इकाइयों को 270 एकड़ जमीन उद्योग लगाने के लिए की जमीन आवंटित की जाएगी। मुख्यमंत्री 22 इकाइयों का वर्चुअल भूमि पूजन और 10 का लोकार्पण करेंगे। 22 इकाइयों के माध्यम से एमपी में करीब 1420.39 करोड़ रुपए का निवेश आना तय माना जा रहा है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9:30 बजे एम्स अस्पताल में भर्ती राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिलने जाएंगे। यहां उनका हालचाल जानेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे भाजपा कार्यालय में आयोजित मोर्चा, प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होंगे। 11:30 बजे भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। शाम 6:30 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दिल्ली में ही सीएम रात्रि विश्राम करेंगे।