ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। ACCIDENT NEWS : उत्तरप्रदेश के बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में कार्यदायी संस्था के कर्मियों की लापरवाही के चलते एक नाबालिग छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घर से कोचिंग जाते समय विद्युत पोल टूट कर छात्रा के ऊपर गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसके जिंदा होने की आस में सीएचसी जैतपुर ले जाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल घटना अजनर थाना क्षेत्र के जैलवारा गांव की है जहां के रहने वाले हरिश्चंद्र पाल की इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री प्रीती पाल पढ़ने के लिए साइकिल में सवार होकर कोचिंग सेंटर जा रही थी तभी ठेकेदार के कर्मियों द्वारा किए जा रहे विद्युत तारों को बदलने और सही करने के काम के दौरान विद्युत पोल टूट कर गिरने से प्रीति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा उसके जिंदा होने की आस होने पर सीएचसी जैतपुर ले जाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया छात्रा की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले को लेकर अजनर क्षेत्र में तैनात विद्युत विभाग के अवर अभियंता अमित पांडे ने बताया कि आर.डी.एस.एस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल विद्युत तारों को बदलने और सही करने का ठेकेदार द्वारा काम कराया जा रहा था तभी विद्युत पोल टूटने से उसकी चपेट में आने के कारण घर से कोचिंग पढ़ने जा रही साइकिल सवार छात्रा प्रीति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।