देहरादून। BIG NEWS: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ ही मुख्यमंत्री उद्दीयमान योजना के लाभार्थी युवा खिलाड़ियों को डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति भी स्थानांतरित की हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल की कक्षाएं चलाने, प्रदेश के 2600 में से 10% खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण देने की भी घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर पर विशेष जोर दे रही है। जिसके लिए सरकार ने उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय बनाने का फैसला किया है और प्रदेश के लिए खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जा रही है।