Indore Crime : इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कॉलोनी के बाहर ही चाय की दुकान संचालक गजानंद परिहार की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, इस हत्याकांड में शामिल तीन से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि गजानंद अचानक से घर से बिना बताए कहीं चले गए थे जिसको लेकर पुलिस द्वारा गुमशुदा की दर्ज की थी, उसके बाद परिजनों द्वारा तमाम जांच पड़ताल के बाद जंगल से मिले शव के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी पकड़ा है.
इन्हें भी पढ़ें : SUICIDE NEWS : 3 भाइयों की इकलौती बहन भाखड़ा नहर में कूदी, बचाने कूदे भाई की भी मौत…
दरअसल, पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सिलिकॉन सिटी में रहने वाले गजानंद परिहार नामक व्यक्ति का कुछ दिन पहले पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी और उसके बाद परिजनों से पता चला कि उनके लाखों रुपए का लेनदेन है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो हत्याकांड से जुड़े सबूत जुटाना शुरू कर दिए हैं.
पुलिस का कहना है कि गजानंद का युवकों से लेनदेन था और उसी के चलते यह हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रारंभिक जांच के आधार पर तीन से चार युवकों को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि पहले गजानन की गला घोट कर हत्या की गई और उसके बाद पालसुद और चिंदी घाटी के बीच में पड़ने वाले जगल से शव को बरामद कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक को पहले अहिंसा पर्वत के नजदीक मौत के घाट उतारा गया और उसके बाद में बड़वानी जिले के सुनसान जंगल में शव को दफना दिया गया था. लेकिन उसके बाद बारिश होने के कारण जमीन से शव अचानक से बाहर आ गया जिसे देखने के लिए आरोपी फिर से इस स्थान पर पहुंचे और शव को मिट्टी से निकलकर पालसुद के नजदीक पहाड़ से फेंक दिया था.
वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए मृतक का मोबाइल फोन चलती ट्रेन में फेंका गया था ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके लेकिन पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की पड़ताल करते हुए शव को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है की 4 लाख ₹50000 के लेनदेन को लेकर यह हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है. वही पुलिस कमिश्नर का कहना है कि जल्द पूरे मामले में सबूत के आधार पर खुलासा किया जाएगा.