सिंधुदुर्ग जिले के मालवन में राजकोट किले के पास बनी छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माफी मांगी है।
सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माफी मांगी है. इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य की जनता से माफी मांगी थी. अब मुख्यमंत्री ने माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने राज्य के सभी विपक्षी दलों से भी अपील की है.
छत्रपति की मूर्ति गिरने के बाद से पूरे राज्य में केंद्र और राज्य सरकार की भारी आलोचना
मालवण में राजकोट किले के पास छत्रपति की मूर्ति गिरने के बाद से पूरे राज्य में केंद्र और राज्य सरकार की भारी आलोचना हो रही है. इस प्रतिमा को लेकर मुख्यमंत्री ने देर रात एक बैठक भी बुलाई थी. हालांकि ये मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री शिदे ने माफी मांगते हुए सभी से अपील की कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारी पहचान हैं, हमारी आस्था हैं, इसलिए विपक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. आइये हम सब मिलकर उस स्थान पर शिवाजी महाराज की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए.