रायबरेली। Rahul Gandhi wrote a letter : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को एक पत्र लिखा है, जिसमें राहुल ने रायबरेली के पिछवरीया गांव में हुई अर्जुन पासी की हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने लिखा है कि 2 सप्ताह बीत जाने के बावजूद गिरफ़्तारी न होने से पीड़ित दलित समाज में भय व्याप्त है. बता दें कि रायबरेली जिले के पिछवरीया गांव में 11 अगस्त को अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि अर्जुन पासी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जबकि घटना को दो सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण गिरफ्तारी में देरी हो रही है. राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
राहुल गांधी ने लिखा, “दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद, विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे पीड़ित दलित समाज में डर बैठा है. एक बेहद गरीब और शोषित दलित परिवार को न्याय से वंचित रखा जा रहा है.”
राहुल गांधी ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने हाल ही में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनके दुखों को साझा किया. उन्होंने जिले के डीएम और एसपी से भी इस मामले पर बातचीत की थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. राहुल गांधी ने अपने पत्र के अंत में कहा, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जल्द से जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं. इस संबंध में की गई कार्रवाई से मुझे जरूर अवगत कराएं.”