इंडियन ओवरसीज बैंक युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने लाया है. यहां अप्रेंटिस के 500 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.
रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंडियन ओवरसीज बैंक कुल 550 अप्रेंटिस के पद भरेगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इंडियन ओवरसीज बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – iob.in. यहां से आवेदन भी किया जा सकता है, इन पदों का डिटेल भी जाना सकता है साथ ही आगे के अपडेट की भी जानकारी रखी जा सकती है.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बैचलर्स की डिग्री ली हो. जहां तक एज लिमिट की बात है तो इन पदों के लिए 20 से 28 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट ने ये डिग्री 1 अप्रैल 2020 से लेकर 1 अगस्त 2024 के बीच में ली हो ये जरूरी है.
शुल्क कितना लगेगा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को 944 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 708 रुपए है. पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए शुल्क ₹400 है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इंडियन ओवरसीज बैंक के अप्रेंटिस पदों पर कैंडिडेट का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. एग्जाम ऑनलाइन होगा इसके लिए तारीख तय की गई है 22 सितंबर 2024. ये भी जान लें कि इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर है पर फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2024 है. इस तारीख तक आप ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं और परीक्षा भी ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी.