Seoni News : जिला अस्पताल सिवनी में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आई है जहां 21 वर्षीय छात्रा जो मेडिकल नर्सिंग कॉलेज में अध्यनरत थी और ट्रेनिंग के लिए यहां पहुंची थी। अस्पताल की बिल्डिंग से नीचे गिरने पर छात्रा के सिर में गहरी चोट लगी। डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में छात्रा की मौत से परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : Indore Crime : इंदौर में फिल्मी स्टाइल में चायवाले की गला घोंटकर हत्या, आरोपियों ने चंद रुपयों के लिए उतारा मौत के घाट
जिला अस्पताल की बिल्डिंग में लगे 154 सीसीटीवी कैमरे में भी इस हादसे की तस्वीर कैद नहीं हो पाई। इससे जिला अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान भी लग रहे हैं। इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद नावकर ने बताया कि जिला अस्पताल में 154 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो वर्तमान में 145 सीसीटीवी कैमरे चालू हैं। वहीं छात्रा अस्पताल की पैराफिट दीवाल के ऊपर बैठकर बात कर रही थी और उसका मोबाइल हाथ से छूट गया। अचानक मोबाइल को पकड़ने के लिए वह नीचे झुकी और बैलेंस बिगड़ जाने से वह नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल होने पर उसकी मौत हो गई। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ कैमरे बंद है लेकिन कुछ कैमरे का एंगल ठीक नहीं होने के कारण व मोटे-मोटे दो पिलर के कारण घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई है।
बता दें कि जिले भर में पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं जिला अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए यहां पहुँचती है। गुरुवार को 11 बजे डूंडासिवनी से मंडला रोड स्थित समृद्धि लॉन परिसर क्षेत्र स्थित समृद्धि मेडिकल नर्सिंग कॉलेज में अध्यनरत 21 वर्षीय छात्रा जिला अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए पहुंची थी।