Cg news : महाराष्ट्र के बुलढाणा जि़ले में दो दिवसीय अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ आकाशवाणी केंद्र के 10 आकस्मिक उद्घोषक सम्मानित हुए। आकाशवाणी रायपुर की आकस्मिक उद्घोषक भावना शर्मा का सम्मान पुष्प गुच्छ, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सन् 2000 से युववाणी कम्पीयर और 2006 से आकस्मिक उद्घोषक जगदलपुर और 2019 से आकाशवाणी रायपुर केन्द्र में अपनी सेवा दें रहीं हैं। इस सम्मेलन में देश भर के सैकड़ों श्रोता शामिल हुए। जो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक आदि राज्यों से श्रोता पहुंचे थे।
इसमें 30 उद्घोषक F.M. और प्रसार भारती के शामिल हुए। अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन के आयोजक नरेंद्र नरवाड़े ने कहा कि आकाशवाणी के फरमाइशी कार्यक्रम को बहुत पसंद किया जाता है। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी जगदलपुर और रायपुर के 10 आकस्मिक उद्घोषक ने बस्तर के सुप्रसिद्ध हल्बी गीत आया मोचो दंतेश्वरी…..की प्रस्तुति दी। आकाशवाणी रायपुर की आकस्मिक उद्घोषक भावना शर्मा ने इस सम्मान के लिए सभी श्रोताओं का तहे दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। वर्तमान में ये शा.उ.मा.विद्यालय मुरमुरा गरियाबंद जिले में व्याख्याता इतिहास के पद में पदस्थ हैं ।