CG POLICE TRANSFER : छत्तीसगढ़ कैडर के 4 IPS अफसरों को मिली नई पोस्टिंग, अजय कुमार होंगे रायपुर सिविल लाइन के CSP, देखें आदेश
SHARE
रायपुर। CG POLICE TRANSFER : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के 4 IPS अफसरों को राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग की है। बता दे की इन अधिकारियों ने अपने सेकंड राउंड की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। जिसके बाद अब ये नगर पुलिस अधीक्षक(CSP) की जिम्मेदारी संभालेंगे। आदेश के मुताबिक आकाश श्रीमाल CSP जगदलपुर, अजय कुमार CSP सिविल लाइन रायपुर, अक्षय प्रमोद CSP बिलासपुर और विमल कुमार पाठक CSP दर्री कोरबा की जिम्मेदारी संभालेंगे।