Chhattisgarh : भानुप्रतापपुर शहर का माइल स्टोन न स्कूल काफी समय से सुर्खियों पर चल रहा था, स्कूल की संचालिका के द्वारा बच्चों की टीसी न देने एवं बदतमीजी करने एवं और भी कई मामलों को लेकर बार-बार शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम से की गई थी और कई बार उसे स्कूल पर जांच के लिए शिक्षा विभाग से तीन बार टीम गठित की गई थी, परंतु स्कूल संचालिका हमेशा ही टीम को अंदर आने नहीं देती थी और स्कूल का दरवाजा बंद कर देती थी।
लेकिन आज तो स्कूल संचालिका ने हद ही कर दी कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल आज अपने दल के साथ पहुंचे थे परंतु स्कूल प्रबंधन ने आज भी स्कूल का दरवाजा नहीं खोला और अंदर से जिला शिक्षा अधिकारी के साथ साथ इनके पूरे दल पर अंडे एवं पानी फेंक कर दल को वापस जाने पर मजबूर कर दिया।