एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर सुर्खियों में बनाई हुई हैं. बता दे, कंगना की यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) और महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आने वाले हैं.
रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने चिराग पासवान के साथ संसद के बाहर वायरल फोटोज के बारे में कहा कि चिराग उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन आप जब से उनके पीछे पड़े हैं, वह मुझे देखकर अपना रास्ता ही बदल लेते हैं. संसद की इन बातों को दूर रखिए, क्योंकि वह हमारे संविधान का मंदिर है. मैं वहां पर अपने निर्वाचन क्षेत्र को रिप्रेजेंट करती हूं. मैं चिराग को बहुत पहले से जानती हूं, वह मेरा काफी अच्छा दोस्त है. एक्ट्रेस ने हंसते हुए यह भी कहा कि बेचारे ने मुझे एक दो बार हंसा क्या दिया, आप लोग तो उसके पीछे ही पड़ गए.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, फिल्म में साल 1975 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए इमरजेंसी के पीरियड को दिखाया जाएगा. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया है, एक्ट्रेस के फैंस उनको दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं