गोबरा नवापारा के ग्राम कोलियारी में अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए है । यहां अवैध रेत परिवहन करते हाइवा वाहन को रोकने पर ग्रामीणों को कुचलने का प्रयास किया है ।
read more : CG BREAKING : काम में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत मुटू सचिव निलंबित
बता दें,नवापारा के ग्राम कोलियारी में लगातार अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लेकिन कुछ घाट में रेत माफिया बेलगाल होकर प्रशासन के नाक के नीचे से रेत की चुराकर ले जा रहे हैं। खनिज और प्रशासनिक अफसरों को इस मामले की पूरी जानकारी होने के बावजूद भी वह कुंभकरण की नींद सो रहे हैं। ऐसे में खनिज माफिया छत्तीसगढ़ की साय सरकार को हर महीने राजस्व में करोड़ों का चूना लगा रहे हैं।ग्रामीणों ने अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज की है । राजनितिक संरक्षण के चलते क्षेत्र में अवैध रेत और मुरम के उत्खनन का कार्य थम नहीं रहा है ।
DocScanner 30-Aug-2024 12-32 am