दुर्ग। AITA CSTA ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज CS7 U12 और U14 टेनिस टूर्नामेंट 2024 शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 को भिलाई टेनिस कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ, आज फायनल मुकाबले खेले गए विजेताओ को पुरस्कृत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सौरव मुखर्जी सीएमओ (भिलाई स्टील प्लांट और भिलाई टेनिस क्लब के अध्यक्ष), एवं छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, बशीर खान सीईओ राज्य ओलंपिक संघ और जिला दुर्ग भिलाई टेनिस संघ के सचिव और टूर्नामेंट के टूर्नामेंट निदेशक राजेश पाटिल ने किया। साथ ही टेनिस संघ के महासचिव गुरचरण सिंह होरा ने 2021-22 में शहीद विनोद चौबे पुरस्कार प्राप्त राजेश पाटिल एवं 2022-23 में शहीद विनोद चौबे पुरस्कार प्राप्त विक्रम सिंह सिसोदिया को टेनिस संघ द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की।
बता दें कि राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन गुरुवार को रायपुर के दिन दयाल ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिसमे टेनिस और शुटिंग के लिए विक्रम सिंह सिसोदिया को शहीद विनोद चौबे खेल सम्मान से सम्मानित किया गया। विक्रम सिसोदिया छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही राजेश पाटिल शहीद विनोद चौबे खेल सम्मान 21-22 से सम्मानित किया गया।
देखें फ़ाइनल मुकाबले के परिणाम
टूर्नामेंट का आयोजन एआईटीए पर्यवेक्षक प्रबीन कुमार नायक के मार्गदर्शन में किया गया और टूर्नामेंट रेफरी जिला दुर्ग भिलाई टेनिस संघ की रचना शर्मा थीं। इस प्रतियोगिता के रेफरी अखिल, सुमन, अभिषेक और राजू वर्मा मीडिया प्रभारी एस डी बर्मन, फिजियो डॉ अविनाश कुशवाहा एवं डॉ हिना नाज़ थे।
लड़कों के एकल फाईनल अंडर-14 श्रेणी में, महाराष्ट्र के हेरम्बा पोहाने ने महाराष्ट्र के लव परदेशी को 6-2, 1-6, 6-2 से हराकर विजेता का खिताब प्राप्त किया।
बॉयज के एकल फाईनल के अंडर-12 वर्ग में महाराष्ट्र के लव परदेशी ने असम के ईशानदीप बोरो को 6-3, 6-2 के स्कोर से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती।
बॉयज के युगल फाईनल के अंडर-14 वर्ग में, महाराष्ट्र के लव परदेशी और हेरम्बा पोहाने ने ओडिशा के ईशानदीप बोरो और सूर्या नाइक को 6-3, 6-2 के स्कोर से हराकर युगल चैंपियन बने।
बॉयज के युगल फाईनल में अंडर-12 वर्ग में मध्य प्रदेश के हितार्थ सुराना और रूहान तलरेजा ने महाराष्ट्र के अरिंजय बंग और वेद परदेशी को 6-0, 2-6, 10-6 के स्कोर से हराकर इस वर्ग के चैंपियन बने।
गर्ल्स के एकल फाईनल में अंडर-12 वर्ग में महाराष्ट्र की जान्हवी सावंत ने महाराष्ट्र की ही हर्षा देशपांडे को 6-2, 6-3 के स्कोर से हराकर खिताब जीता।
गर्ल्स एकल फाईनल के अंडर-14 वर्ग में छत्तीसगढ़ की ईशा शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की अनिका नायर को 6-0, 6-0 के स्कोर से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।
गर्ल्स डबल्स के अंडर-14 फाइनल में महाराष्ट्र की अनिका नायर और जान्हवी सावंत ने असम की क्रिस्टी हालोई और ओडिशा की साई रूपी मोहंती को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर जीत हासिल की।