cg news : रायगढ़ जिले के तहसील तमनार के ग्राम गारें में सड़क और प्रदुषण के मुद्दे को लेकर दुसरे दिन अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी शुरू की गई हैं। सभी कोयला भारी वाहन भी बंद कर दिए गए है। सराईटोला, मूडागांव, पाता गारें, पेलमा के ग्रामीण अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी में शामिल हों रहें हैं। गारें अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी में भोजन व्यवस्था शुरू की गई हैं। प्रदर्शनकरियों का कहना हैं की जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक भारी वाहन नहीं चलेगा।