कोरबा। CG NEWS : जिले में पसान थानांतर्गत अंतगर्त लैंगा गांव में कोटवार का हत्या का एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात लोगों द्वारा लैंगी गांव में धारदार हथियार से गांव के कोटवार को मौत के घाट उतार दिया। पेट में चाकू से हमला किया गया है, जिससे उसकी सांसे उखड़ गई। मृतक का नाम रामदास महंत था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की।
बताया जा रहा कि मृतक कोटवार रामदास महंत लौंगा गांव का रहने वाला था गांव में उसका दो मकान है एक गांव के बस्ती में वही गांव के पास लगे सीमा में मकान बनाया हुआ है गुरुवार की शाम वह अपने विद्युत व्यवस्था बिगड़ने पर उसे ठीक करने गया हुआ था जहां घर से 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खेत में उसकी लाश रक्त रंजिश हालत में मिली। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पसान थाना पुलिस को दी गई।
मृतक कोटवार के बेटे संतोष कुमार ने बताया कि उसके चाचा ने घर जाकर घटनाक्रम की जानकारी दी कि खेत के पास पड़े हुए थे और बचाव बचाव चीख की आवाज सुनाई देने पर वह मौके पर गया हुआ था जहां मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गए थे। तब घटना स्थल पहुंचा जहां उसकी सांसे चल रही थी जब अस्पताल ले जाने के लिए वहां की व्यवस्था कर रहा था इस दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक कोतवाल के पेट में सरिया राड घुसा हुआ था वही शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।
मृतक के बेटे ने गांव में ही रहने वाले उसके ललवा राम कुमार उसके अन्य साथियों ने घटना को अंजाम दिया होगा क्योंकि इससे पहले भी उसके पिता के ऊपर टांगे से हमला कर मौत के घाट उतारने की कोशिश कर चुके थे लेकिन किसी तरह वह जान बचाकर भाग गया था।
पसान थाना में पदस्थ एएसआई बलिराम निराला ने बताया कि 112 के माध्यम से सूचना मिला था कि एक्सीडेंट होकर खेत पर किसी व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ है जहां मौके पर पहुंचे जांच कर वही शुरू की गई हत्या का संदेश जताया जा रहा है आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।