रायपुर। GRAND NEWS : बंगलुरू में गुरुवार को बस ऑपरेटर्स कांफ्रेंडरेशन ऑफ़ इंडिया BOCI द्वारा आयोजित पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित राष्ट्रीय उत्सव प्रवास 4.0 गुरुवार को शुरू हुआ। जसिमे 15 हज़ार बस ऑपरेटर्स के विशाल कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि टी एस एस शिवाशंकर, परिवहन मंत्री तमिलनाडु सरकार द्वारा देश के वेस्ट जोन के बस ऑपरेटर मे रॉयल ट्रेवल्स रायपुर को सबसे लोकप्रिय बस ऑपरेटर एवं स्टेज कैरिज ऑपरेटर के लिए न्यू रॉयल ट्रेवल्स को भी दो पृथक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के संरक्षक प्रमोद दुबे ने बधाई देते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष, गौरव व सम्मान की बात है, जो की राज्य के बस वालों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया मे छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रमुख सलाहकार शिवेश सिंह ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ राज्य में भी बस संचालन का व्यवसाय शिखर पर पहुंच चूका है, जिसका उदाहरण है कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम मे वेस्ट जोन मे छत्तीसगढ़ के बस ऑपरेटर रॉयल ट्रेवल्स को यह दो -दो सम्मान मिला। यह समूचे छत्तीसगढ़ राज्य का सम्मान है। यहां के सभी बस ऑपरेटर्स एवं आम जनता का सम्मान है। रॉयल ट्रेवल्स की इस उपलब्धि पर संयोजक प्रकाश देशलहरा, शिवेश सिंह, कोषाध्यक्ष आकाशदीप सिंह गिल, अकरम खान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी गणेश गुप्ता, अजय गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवरतन गुप्ता, रईस अहमद शकील, डॉक्टर संदीप जैन, मोहम्मद हसन खान , गुरमीत सिंह संधू, प्रदीप पाठक, विजय गुप्ता, रमेश शर्मा, प्रदेश महासचिव अमरजीत सिंह चहल, खेमराज साहू, सचिव चंपालाल साहू, शकूर मोहम्मद, मयंक दुबे, मोहन कसर, नंदलाल वर्मा, जिला अध्यक्ष अनूप यादव दुर्ग, श्यामलाल दुबे बिलासपुर, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा जगदलपुर ,जावेद आलम अंबिकापुर, रईस अहमद शकील राजनंदगांव, भारत राजपूत पेंड्रा, जितेंद्र सिंह ठाकुर बलोदाबाजार ,मुकेश जयसवाल कोरबा ,यशवंत सिंह ठाकुर कवर्धा, अरशद चागल गरियाबंद, रामगोपाल साहू बेमेतरा, महावीर प्रसाद गुप्ता धमतरी, दिलीप जैन आरंग, राजकुमार खटवानी कांकेर, घनश्याम सिंह रायगढ़, बसंत कुमार जसपुर, कार्यकारिणी सदस्य परशुराम राजपूत गणेश साहू मनोज यादव संजय रावते सुमित ताम्रकार अभिनंदन सिंह सनी बावरा सहित छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त बस संचालकगण ने रॉयल ट्रेवल्स की इस उपलब्धि को छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि मानते हुए रॉयल ट्रेवल्स के संचालकगण अनवर अली, नसीम अली, अज़हर अली, असगर अली को बधाई दीं है, तथा छत्तीसगढ़ राज्य के बस संचालन व यात्री सुविधाओं को भविष्य मे भी बढ़ाने के लिए शुभकामनायें दी है।