जांजगीर चाँम्पा। CG NEWS : प्रधानमंत्री सौर सुजला योजना जांजगीर-चाम्पा जिले के सैकड़ो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। किसानों को क़ृषि सिचाई के लिए अधिकत्तर सूखा का सामना करना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री सुजला योजना की वजह से किसान सिचाई के लिए चिंता मुक्त हो गया है, साथ ही समय से पहले अब खरीफ फ़सल की खेती पूरी कर लीं गई है।
गिरबल सिंह सागर जो जिले से करीब 40किलोमीटर अकलतरा ब्लॉक की ग्राम-कटघरी की एक प्रगतिशील किसान है, उन्होंने दूरदर्शन समाचार से बातचीत में बताया की, पहले खेती किसानी करने में सिचाई की काफ़ी दिक्कत होती थी, मेहनत के हिसाब से फ़सल की अच्छी पैदावार नहीं होती थी, क्योंकि खेत मैदानी क्षेत्र होने के कारण और ज्यादा सिचाई की दिक्कत होती थी। जब से प्रधानमंत्री सौर सुजला योजना की सुविधा मिली लगभग 4 एकड़ मेरे खेत में आसानी से पानी अब सिचाई के लिए मिल रहा है। योजना के माध्यम से फ्री में पानी मिलने की वजह से किसान काफी प्रसन्ना हैं।