रायपुर। Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा है, बैज ने कहा कि, सरकार से प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है, लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कल महिला सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय प्रेस कांफ्रेंस करेगी जिसके बाद 3 सितंबर को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराध रोकने में नाकाम हो रही है और अपराधिक घटनाओं दबाने का प्रयास किया जा रहा है, प्रदेश में रोज दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, माताएं बहनें राजधानी में सुरक्षित नहीं हैं तो प्रदेश के सुदूर इलाकों में इन्हें कैसे सुरक्षा दे पाएंगे। बैज ने राजधानी के बस स्टैंड में 50 साल कि महिला के साथ हुए दुष्कर्म को सामूहिक दुराचार बताया और कहा कि इस मामले को भी दबाने की कोशिश कर रहे हैं। सामूहिक दुष्कर्म को भी रेप का केस बना दिया। ऐसे ही अन्य कई जगहों के मामला को दबाया जा रहा है। कवर्धा और मुख्यमंत्री के गृह जिले में सबसे ज्यादा घटनाएं घटित हुई हैं, छत्तीसगढ़ के जनता को भगवान के भरोसे सरकार ने छोड़ दिया है, सुशासन की दुहाई देने वाले अपने कार्यकर्ताओं को नहीं बचा पा रहे।