कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है. इस मामले को लेकर सियासी घमासान भी अपने चरम पर है
आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. माना जा रहा है कि इस विशेष सत्र में बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषियों को मौत की सजा का कानून बनाया जाएगा. रेप और हत्या के मामले को लेकर कई संस्थाओं की तरफ से लगातार कड़ी से कड़ी सजा वाले कानून बनाने की मांग उठ रही थी. इस कानून को लेकर सरकार को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी का भी साथ हासिल है. ये विशेष सत्र दो दिवसीय है. इन्हीं दो दिनों रेप विरोधी कानून बना लिया जाएगा. उम्मीद है कि इस खास सत्र के दौरान विधानसभा में सभी पार्टियों के नुमाइंदे अपना पक्ष पुरजोर तरीके से रखेंगे.
भाजपा ने किया विधेयक का समर्थन
उन्होंने संकेत दिए कि आरजी कर घटना पर विपक्षी भाजपा ममता सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी के विधायक इस विधेयक का समर्थन करेंगे। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि आरजी कर घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह विधेयक सिर्फ नौटंकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक राज्य सरकार की नौटंकी व मंशा को सदन में उजागर करेंगे।