बिलासपुर | CG BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही हैं. जिसमे रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव ने बताया कि रेल कंडक् के अनुसार यदि कोई भी रेल कर्मचारी ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया रील बनाया या डेस्क में वीडियो पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध रेलवे कंडक्ट रूल के अनुसार उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, यदि उनके पोस्ट से रेलवे की छवि खराब होती है तो भी उन पर जाच के बाद कार्यवाही करने की बात उन्होंने कही।
यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। ड्यूटी के दौरान रेलकर्मियों के वीडियो, रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। कार्य के दौरान व बाद में भी अपने कार्यालय और कार्यस्थल पर डेस में वीडियो या रिल्स बनाने और उनके किसी भी कार्मिक द्वारा अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लाइव टेलीकास्ट पर भी रोक लगा दी गई है. हालांकि पूर्व मे इस आदेश को पारी किया गया था लेकिन इस आदेश को ठन्डे बस्ते मे डाल दिया गया था. जिसके बाद रेल प्रशासन ने पुनः इस आदेश को जारी किया और पालन करने के शख्त निर्देश भी दिए. और आदेश की अवहेलना करने पर शख्त कार्यवाही भी की जाएगी.