सूरजपुर | CG: प्रदेश में इन दिनों स्वाइन फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है. रोजाना H1N1 वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. सूरजपुर का स्वास्थ्य अमला भी एलर्ट मोड पर है. सूरजपुर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ अजय मरकाम ने बताया, “स्वास्थ्य कल्याण विभाग से स्वाइन फ्लू को लेकर निर्देश मिले हैं. उसके अनुरूप सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हालांकि, जिले में अभी तक इस वायरस से संक्रमित एक भी मरीज सामने नहीं आया है. फिर भी हम पूरी तरह से तैयार है.”
स्वाइन फ्लू (H1N1) के लक्षण क्या हैं?
स्वाइन फ्लू (H1N1) के लक्षण सामान्य फ्लू के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं । वायरस के संपर्क में आने के तीन से पांच दिन बाद लक्षण शुरू हो सकते हैं। लक्षणों में ये शामिल हो सकते हैं:
बुखार ।
ठंड लगना .
खाँसी।
गला खराब होना ।
शरीर या मांसपेशियों में दर्द।
सिरदर्द ।
थकान ।
निदान और परीक्षण
स्वाइन फ्लू (H1N1) का निदान कैसे किया जाता है?
आपका स्वास्थ्य सेवा प्रदाता स्वाइन फ्लू (H1N1) का निदान कर सकता है। वे एक शारीरिक परीक्षण कर सकते हैं और आपसे आपके लक्षणों के बारे में पूछ सकते हैं। आपका प्रदाता एक रैपिड फ्लू टेस्ट का आदेश दे सकता है । एक रैपिड फ्लू टेस्ट कई अलग-अलग फ्लू वायरस की जांच करता है। H1N1 टेस्ट के नतीजे आने में कुछ दिन लग सकते हैं।
रोकथाम
स्वाइन फ्लू (H1N1) की रोकथाम कैसे की जाती है?
स्वाइन फ्लू (H1N1) से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है हर साल फ्लू का टीका लगवाना। फ्लू का टीका 2010 से स्वाइन फ्लू से बचाव में मददगार साबित हुआ है।
स्वाइन फ्लू (H1N1) से बचाव के अन्य उपाय निम्नलिखित हैं:
छींकते या खांसते समय अपने नाक और मुंह को टिशू से ढकें।
यदि आपके पास टिश्यू नहीं है तो अपनी कोहनी में छींकें या खांसें।
अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं।
अपनी आंख, नाक या मुंह को न छुएं।
बीमार लोगों से दूर रहें।
यदि आप बीमार हैं तो घर पर रहें।
कप, स्ट्रॉ और बर्तन जैसी निजी वस्तुएं साझा न करें।