बिलासपुर। Chhattisgarh : जिले भर के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, आपको बता दे कि बिलासपुर जिले में लगातार गलत इलाज होने से मरीजों की जान पर बन आई है। इस तरह की घटनाएं लगातार होने के कारण कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिले भर के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
वर्तमान स्थिति में जिले में मलेरिया डायरिया डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसे महामारी जोरों पर चल रही इसे रोक पाने में कहीं विभाग नाकाम है तो कहीं लाचार भी नजर आती है। ऐसे में झोलाछाप डॉक्टरों का क्षेत्र में बल्ले बल्ले हो रहा है और ग्रामीण तथा जरूरतमंद लोगों से मोटी रकम लेकर उनके जान के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं, लिहाजा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमेश साहू ने बेलसरा के झोलाछाप डॉक्टर सुरेंद्र वैष्णव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्लीनिक पर तालाबंदी की है और यह भी अपील किया है कि पूरे तखतपुर विधानसभा में झोलाछाप डॉक्टर अपनी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाये अन्यथा उनके खिलाफ भी गंभीर धाराओं के तहत थाने में एफआईआर दर्ज करने तक की कार्यवाही की जाएगी।