Disposable Ban: इंदौर। शहर में अब प्लास्टिक कोटक कप पूरी तरह से बंद किया जाएगा। यह कहना है इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का 3 दिन की चेतावनी महापौर द्वारा दी गई है कि प्लास्टिक कोटक कप में चाय नहीं दी जाए। क्योंकि यह एक कैंसर का बड़ा कारण बन सकता है।
महापौर ने कहा की इंदौर डिस्प्लेसेबल फ्री है, प्लास्टिक से बने हुए प्लास्टिक यूज करके, प्लास्टिक कोटिंग यूज करके जो डिस्पोजल बने हैं, वह बैन है। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन है और दूसरी तरफ ऐसे कप का चाय के लिए उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए भी बहुत हानिकारक है। केंसर का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। इसलिए सबसे आग्रह किया है कि प्लास्टिक कोटेड का उपयोग न करें और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें और यदि इसका प्रयोग जारी रहेगा तो चेतावनी का समय खत्म होने के बाद कार्रवाई भी की जाएगी।