Emergency Controversy: बॉलीवुड फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज डेट पर ब्रेक लग गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’’ की रिलीज टल गई है। दरअसल, 6 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म को अब तक अब तक सेंसर बोर्ड की हरी झंडी नहीं मिली है। फिल्म एनालिस्ट तरन आदर्श ने रविवार को साेशल मीडिया पर लिखा कि इमरजेंसी की रिलीज टल गई है। दो दिन पहले रनौत ने कहा था कि उन्हें और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं। अब तक उन्हें सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र नहीं मिला है।
दरअसल, कंगना रनौत ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यह एक बायोग्राफिकल पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है, जिसका डायरेक्शन भी कंगना ने किया है और वो इसकी को-प्रोड्यूसर भी हैं। हालांकि अगले 10 दिनों के भीतर फिल्म को नई रिलीज डेट मिलने की उम्मीद है। सेंसर बोर्ड की ओर से इस फिल्म को अभी तक कोई सर्टिफिकेशन नहीं मिला है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना ने बताया था की सेंसर बोर्ड पर दबाव बनाया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए। वहीं, कंगना ने दावा किया था कि इस फिल्म को लेकर उन्हें जाने से मारने की धमकी भी मिल रही है। हालांकि, कंगना लगातार इस फिल्म का प्रमोशन करती दिख रहीं हैं।
कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिली है। एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने को लेकर अपना दर्द शेयर किया था। , कंगना यह भी कह चुकीं हैं कि अगर उनकी फिल्म को रिलीज से पहले सर्टिफिकेट नहीं मिला तो वह इसके लिए कोर्ट में लड़ाई करेंगी।