कोरबा। GRAND NEWS : जिले में केबल व्यवसाय के भागीदारों के बीच झड़प हो गई, जिसमे भागीदार बृजेश यादव और उनके साथियों को चोंटे भी आयी है, दरअसल वन्देमातरम केबल में भागीदारों के दो गूंट के बीच केबल व्यवसाय में हिसाब में गोलमाल को लेकर विवाद चल रहा था। भागीदार बृजेश यादव कई बार व्यवसाय का हिसाब लेने गए, लेकिन हर बार उनके साथ बदसलूकी कर भगा दिया जाता रहा, वहीं एक बार फिर बृजेश यादव कुछ भागदारों के साथ मिलकर केबल व्यवसाय का हिसाब लेने घंटाघर स्तिथ केबल के कंट्रोल पहुंचे, जहां अरविंद पाल गुलाटी, जयपाल सिंह गुलाटी, प्रवीण रत्नापार्खी, रमनदीप गुलाटी, विजेंद्र कश्यप, संजय पांडेय, राजेश शर्मा, रंधीर पांडेय, मनोज रत्नापार्खी, नितिन रत्नापार्खी ने उनके साथ बदसलूकी की और मारपीट भी की, जिसमे बृजेश यादव का हाथ टूट गया और उनके कुछ साथी भी घायल हो गए। दोनों ही पक्ष ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है।
बता दें कि अरविंद पाल गुलाटी, जयपाल सिंह गुलाटी, प्रवीण रत्नापार्खी, रमनदीप गुलाटी, विजेंद्र कश्यप, संजय पांडेय, राजेश शर्मा, रंधीर पांडेय, मनोज रत्नापार्खी, नितिन रत्नापार्खी पिछले 8 महीने से वन्देमातरम केबल से जुड़े है, जो सत्ताधारियों के करीबी होने का धौंस दिखाकर केबल का व्यवसाय पूरी तरह से हड़पना चाहते है, उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार जाने के बाद अब ये हमारी सरकार है, हमारा जो मन होगा हम करेंगे। अब देखना यह होगा की पुलिस इस पुरे मामले में क्या कार्रवाई करती है।