BIG NEWS : दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू के मामलों में वृद्धि जारी है, जहां हाल ही में चौहान ग्रीन वैली भिलाई निवासी एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। इस मौत के साथ ही जिले में इन्फ्लूएंजा एच1एन1 के कारण कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 22 दिनों में दुर्ग जिले में 23 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वर्तमान में दुर्ग और रायपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में 13 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौतों की सूचना कुम्हारी, पदुमनगर, सेक्टर 4 और 5 से आई है।
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी अस्पतालों को मरीजों की जांच और उपचार में सहायता के लिए निर्देशित किया है। जिला अस्पताल दुर्ग में 10 बिस्तर और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचांदुर में 30 बिस्तर स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थानों पर खांसने, छींकने और हाथ मिलाने से बचने की अपील की है। इसके अलावा, मामूली सर्दी-जुकाम के मामलों में बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई न लेने की सलाह भी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह भी निर्देशित किया गया है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और स्वच्छता का ध्यान रखें।