बहराइच। BIG NEWS : खूनी भेड़िये ने इलाके में आतंक मचाया रखा हैं। हालही में देर रात सोती हुई पर भेड़िये ने हमला कर दिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने आसपास के लोगो को शोर मचा के बुला लिया। ग्रामीणों का शोरगुल सुनकर खूंखार भेड़िया बच्ची को छोड़ भाग गया। घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। यह मामला थाना रामगांव इलाके के पडोहिया गिरधर पुरवा का बताया जा रहा हैं।